Menu
blogid : 15855 postid : 790435

नमो नरेन्द्र !!!

swarnvihaan
swarnvihaan
  • 131 Posts
  • 1380 Comments

भारत के ,
माथे पर उम्मीदों और सपनों की ,
लकीरें उकेरने वाला एक ,
एक आम हिंदुस्तानी !
जन आकाक्षाओं को ,
मूर्त रूप देने में तन्मयता से ,
जुटा एक उर्जस्वित
भारत वासी !
विश्वपटल पर ,
भारत के स्वाभिमान की /
गर्व की /कालं जयी गाथा लिखने को ,
तत्पर एक सजग नागरिक /

मनस्वी आत्म चेता /

अमेरिका के विश्व मंच से ,
बदलते भारत के ,
नव निर्माण की उद घोषणा करता,
विश्व धर्म का ,
आवाहन करता एक महा नेता ,
योगी ‘नरेंद्र’ ,से योगी ‘नरेन्द्र’तक की,
विस्मित करती ,
एक सौ पच्चीस वर्ष की ,
यह महा यात्रा !
आंदोलित सारा जन मानस ,
उद्वेलित हर पीड़ित /शोषित/उद्घाटित
करता भाषा की भावुक गुत्थी !
बदल रही,
हर आम आदमी की आवाज –
करतल ध्वनि में !
झंकृत करता जो अंतर्मन !
तत्पर/सत्पर/संकल्पित /निर्मल गंगा को !
भारत को स्वच्छ बनाने को !
आतुर है वह युग निर्माता !
विकसित होता है कमल ,
रोज कुछ घनीभूत इच्छाओं का !
शुभता से मंगल तक की,
यह मंगल बेला !
अनवरत चरण ,अकल्पित अवतरण !
कृतसंकल्पित
भारत माता के आँखो से हर आँसू ,
पी लेने को !
अपयश की हर कालिख धो देने को !
इतिहास बनाने को उद्धत है ,
नव भारत !
परिवर्तन और सुधारो का ,
यह लक्ष्य भेद है ,
जीवन से जीवन के ,
अभीप्सित मंत्रो का !
भारत की भूमि नमों -नमों !
नर से बनता वह
नारायण !
वह युग ‘नरेन्द्र ‘,यह युग ‘नरेन्द्र’ !!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh