Menu
blogid : 15855 postid : 720552

जीवन धारा !!कविता !!

swarnvihaan
swarnvihaan
  • 131 Posts
  • 1380 Comments

सीपी सी आँखे ,भरी अंजली मुक्त़ा ले ,
जब -जब पग धोती है ,और शीश झुकाती है !
तुम कर लेते हो बंद कपाट ,सभी मन के ,
और लौटा देते हो ,भावों से भरा ह्रदय ,
तब इतना ही होता ,बसंत में एक फूल मुरझा जाता !!
*—*—*—*—*—*—-*—*—*
घायल होते थे पाँव ,सुबह की शबनम में ,
इतना अनजान कभी ,इस पथ का परिचय था !
एहसास नही होता है ,अब घावों इस -रिस बहने का ,
जीवन की तपती घूप ,सिखाती है चलना !
पलकों पर टिकती साँझो को ,झूठा सपना बहला जाता !!
*—*—*—-*—-*—*—-*—-*—-*
तुमने सीखी है सिर्फ ,दीप की निष्ठुरता ,
पर शायद देखा नही ,शलभ का जल जाना !
होता होगा क्या सुख ,तिल -तिल मिट जाने में ,
पूछों बन कर मिट गयी, धुँए की रेखा से !
टूटी पतवारों को कैसे ,छुप कर कोई सहला जाता !!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh